मुस्लिम पति को छोड़ हिंदू प्रेमी से रचा ली शादी,अब कर लिया धर्म परिवर्तन

 मुस्लिम पति को छोड़ हिंदू प्रेमी से रचा ली शादी,अब कर लिया धर्म परिवर्तन
Sharing Is Caring:

यूपी के फर्रुखाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक मुस्लिम युवती ने अपने पति (शौहर) को छोड़ दिया और हिंदू युवक से शादी कर ली। मुस्लिम युवती ने प्यार की खातिर धर्म परिवर्तन भी कर लिया और सबीना से सुमन बन गई। सबीना ने सुमन बनकर हिंदू युवक से शादी की और अपना धर्म परिवर्तन किया। दरअसल पड़ोसी जनपद कासगंज की रहने बाली सबीना की शादी बदांयू के रहने वाले सद्दाम के साथ हुई थी। लेकिन बाद में सबीना को हिंदू युवक विजय (निवासी- अमृतपुर) से प्यार हो गया।

1000505242

सबीना ने 8 महीने पहले पति का घर छोड़ दिया और प्रेमी विजय के साथ आ गई। आरोप है कि सबीना का पति सद्दाम उसे परेशान करता था और प्रताड़ित किया करता था इसलिए सबीना ने सनातन धर्म अपनाने के बारे में सोचा। सबीना से सुमन बनी युवती की शादी विजय से एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई।मेरे पूर्वज हिंदू थे: युवतीधर्म परिवर्तन करने वाली सबीना ने ये भी कहा कि उसके पूर्वज पहले हिंदू थे। इसी वजह से उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर घर वापसी की है। बता दें कि प्रेमी युगल को युवक के परिजनों ने घर से निकाल दिया था। लेकिन घटना की जानकारी होने पर किसान नेता नरेंद्र सोमवंशी मौके पर पहुंचे और युवक विजय के परिजनों को बुलाकर दोनों के परिजनों की मौजूदगी में शादी कराई।युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन और ये शादी कर रही है। उसके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। वहीं युवक का भी कहना है कि वह अपनी मर्जी से ये शादी कर रहा है। इस शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है और लोग लड़के और लड़की की हिम्मत की चर्चा कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post