शेख हसीना ने भारत से मांगी थी इजाजत,विदेश मंत्री जयशंकर ने दी जानकारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में बांग्लादेश के हालात पर कहा कि 5 अगस्त को कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारी राजधानी ढाका में एकत्र हुए. सुरक्षा प्रतिष्ठान के नेताओं के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था. इस बीच उन्होंने बहुत कम समय में अस्थायी रूप से भारत आने की अनुमति मांगी. हमें बांग्लादेश के अधिकारियों से उड़ान की मंजूरी के लिए भी एक अनुरोध मिला. उन्होंने बताया कि वह कल शाम दिल्ली पहुंची थी।विदेश मंत्री जयशंकर ने बांग्लादेश के हालात पर कहा कि वहां पर हालात बिगड़ने के बाद सीमा पर पूरी चौकसी रखी जा रही है. वहां पर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं पर निशाना बनाया।
Comments