शेख हसीना के बेटे का बड़ा बयान आया सामने,हम मरे नहीं…वापस आ रही आवामी लीग

 शेख हसीना के बेटे का बड़ा बयान आया सामने,हम मरे नहीं…वापस आ रही आवामी लीग
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश में कई हफ्तों तक चले भारी विरोध-प्रदर्शन और हिंसा के बाद 76 वर्षीय आवामी लीग की नेता शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश से भागना पड़ा. फिलहाल वह कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली में एक सुरक्षित घर में हैं. उनके साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी हैं. बांग्लादेश के इस घटनाक्रम को दक्षिण एशिया में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. ढाका में राजनीतिक अशांति अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद भू-राजनीतिक हित भी सामने आ रहे हैं।शेख हसीना के बेटे साजीब वाजेद जॉय ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश में अनिश्चितता का माहौल है. पुलिस अपनी ड्यूटी से पूरी तरह पीछे हट गई है, क्योंकि उन पर हमले हो रहे थे. सीमा रक्षक कुछ सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ढाका के बाहर अभी भी हिंसा जारी है, खासकर हमारी पार्टी के नेताओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. साजीब ने कहा कि छात्रों ने कथित तौर पर घोषणा की है कि वे अल्पसंख्यकों की रक्षा करेंगे, लेकिन वे हर जगह उनकी रक्षा नहीं कर सकते।उन्होंने कहा कि शेख हसीना नई दिल्ली में हैं और अभी तक जाने की कोई योजना नहीं है. वह हमारी पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं. हमने शुरू में फैसला किया था कि हम राजनीति को छोड़ देंगे, लेकिन क्योंकि हमारी पार्टी के लोगों पर हमले हो रहे हैं, इसलिए हमें इस पर पुनर्विचार करना पड़ा, हम उन्हें ऐसे ही नहीं छोड़ सकते. संवैधानिक रूप से, शेख हसीना ने कभी इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि उन्हें ऐसा करने का कभी मौका ही नहीं मिला, इसलिए यह संवैधानिक समस्या है. संवैधानिक रूप से, वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी हुई हैं.”जब उनसे पूछा गया कि क्या हसीना की राजनीतिक वापसी होगी या अवामी लीग का पुनरुद्धार होगा, तो उन्होंने जोर देकर कहा कि अवामी लीग पार्टी बांग्लादेश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने कहा, “हम मर नहीं गए हैं; हम कहीं नहीं जा रहे हैं…अवामी लीग वापस आ रही है.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post