महाराष्ट्र में शिंदे गुट ने लफंगई करके सत्ता हथियाई,अब लौट जाने की बेला आई-संजय राउत का तीखा पलटवार
आज जलगांव जिले के पाचोरा में उद्धव ठाकरे की एक बड़ी जनसभा होने जा रही है. इसकी जोरदार तैयारियां शुरू हैं. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए संजय राउत शुक्रवार की रात ही जलगांव पहुंच गए थे. इस रैली की तैयारियों को लेकर कल यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. इस मीडिया संवाद में उन्होंने अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने के सवाल पर कहा कि, ‘अजित पवार में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है, वे चार बार उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.वही बता दें कि अजित पवार को बीजेपी अपने पाले में मिलाने के लिए सबकुछ दावं पर लगा दिया था लेकिन उसके बावजूद भी अजित पवार ने बीजेपी के मंसूबे पर पानी फेरते हुए एनसीपी से अलग नही होने के साथ बीजेपी के द्वारा फैलाई गई अफवाह को नकार दिया था।वही बता दें कि जब सीएम एकनाथ शिंदे ने बगावत की थी तब जलगांव जिले के पांचों विधायक शिंदे गुट में चले गए थे. इस समय एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता गुलाब राव पाटील यहां के संरक्षक मंत्री हैं. शिवसेना के इस गढ़ में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा था. ऐसे में जाहिर सी बात है कि उद्धव ठाकरे शिंदे गुट पर जोरदार हमले करने वाले हैं. इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए गुलाब राव पाटील ने कहा है कि उद्धव अगर दायरे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे, वरना शिंदे के शिवसैनिक महासभा में घुस कर हमले करेंगे. इस पर आज कटाक्ष करते हुए संजय राउत ने कहा कि, हम यहां घुस आए हें. हम यह भी झांक कर देख रहे थे कि कहीं चूहे भी तो नहीं घुस आए?फिर पूरे शिंदे गुट पर हमले करते हुए संजय राउत ने कहा कि कुछ लोगों ने लफंगई करके सत्ता हथियाई है. कोई लायकियत ना रहते हुए भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पाई है. लेकिन 2024 ज्यादा दूर नहीं है. इन सबकी जाने की बेला करीब आई है. उनकी हार तय है.