3 साल बाद टीम इंडिया में लौटे शिवम दुबे,सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने दिया करियर को नया मोड़
शिवम दुबे एक समय भारतीय क्रिकेट में जमकर छाए थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था और फिर टीम इंडिया में भी आए थे. लेकिन अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण वह टीम से बाहर कर दिए गए थे. लेकिन अब शिवम की वापसी हुई है. शिवम को सितंबर-अक्टूबर में खेले जाने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है. इसी के साथ शिवम की लगभग तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है.बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए युवा खिलाड़ियों को चुना है. इसका कारण इसी समय होने वाला वनडे वर्ल्ड कप है. ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया है. इस टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं जिन्हें भारत का भविष्य कहा जा रहा है.शिवम जब पहली बार टीम इंडिया में आए थे तो उनको लेकर काफी चर्चा थी. उनके बारे में कहा जा रहा था कि वह बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं, लेकिन वह सफल नहीं रहे थे. भारत के लिए एक वनडे और नौ टी20 मैच खेलने के बाद उनका पत्ता कट गया था. उन्हें बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब वह लौटे हैं और इसका एक कारण हैं महेंद्र सिंह धोनी हैं. शिवम आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं.चेन्नई में आने के बाद शिवम के खेल में काफी सुधार आया है. उनका इस साल का प्रदर्शन इस बात को बताता है.