शिवकुमार बोले-CM की कुर्सी से समझौता नहीं,सुरजेवाला बोले- पार्टी में All is Well

 शिवकुमार बोले-CM की कुर्सी से समझौता नहीं,सुरजेवाला बोले- पार्टी में All is Well
Sharing Is Caring:

कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई तेज होती जा रही है. एक तरफ सिद्धारमैया बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, तो दूसरी तरफ डीके शिवकुमार अपनी सिफारिश में जुटे हैं. वह सीएम की कुर्सी से समझौते के मूड में नहीं हैं.randeep surjewala बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से बात की और खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही बता दें कि डीके शिवकुमार ने कहा है कि पार्टी ने जो काम और बड़ी जिम्मेदारी हमे सौंपी थी।वह हम कर दिए है बाकी काम अब आलाकमान की है।1155869 congress internalscकर्नाटक के लिए आलाकमान जो फैसला लेगी वह सही होगा।इसके पीछे उन्होंने वजहें भी गिनाई. इस बीच खबर है कि आज शाम तक शिवकुमार भी दिल्ली आ सकते हैं.सूत्रों की मानें तो शिवकुमार ने बातचीत में कहा कि ओल्ड मैसूर रीजन में कांग्रेस पार्टी को उन्हीं की वजह से जीत मिली. जेडीएस का पांच फीसदी वोक्कालिंगा वोट उन्हीं की वजह से कांग्रेस में शिफ्ट हुआ है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post