सिपाही चयन परिषद के अध्यक्ष बनी शोभा अहोतकर,पेपर लीक कांड मामले में अध्यक्ष पद से एस के सिंघल को किया गया मुक्त

 सिपाही चयन परिषद के अध्यक्ष बनी शोभा अहोतकर,पेपर लीक कांड मामले में अध्यक्ष पद से एस के सिंघल को किया गया मुक्त
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार के गृह विभाग ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने सिपाही भर्ती के लिए केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंघल को पद से मुक्त कर दिया है. अब उनकी जगह पर होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती का अध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से एस के सिंघल को 14 जनवरी 2023 को केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था. बता दें कि दो महीने पूर्व 21391 सिपाही के पद पर परीक्षा ली गई थी इसमें 1 अक्टूबर को हुए परीक्षा का पेपर लीक हो गया था।

IMG 20231227 WA0002

इसके बाद सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और फिर से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था. अब गृह विभाग ने सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बताते चले कि केंद्रीय चयन परिषद ने 1 अक्टूबर 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को बिहार कांस्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा लेने का निर्णय लिया था. लेकिन पहले दिन हीं एक अक्टूबर की परीक्षा लीक हो जाने के बाद 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर का भी परीक्षा रद्द कर दिया गया था. इसके लिए केंद्रीय चयन परिषद ने बिहार के 37 जिलों के 529 परीक्षा केंद्रों को स्थापना की थी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल इंडुरेंस टेस्ट, मेडिकल एग्जाम, और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होना था. उम्मीद की जा रही थी कि कॉन्स्टेबल परीक्षा रद्द होने के बाद दिसंबर महीने में परीक्षा का डेट निकल जाएगा लेकिन उससे पहले एस के सिंघल को की विदाई हो गई है. अब उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2024 में शोभा अहोतकर के नेतृत्व में सिपाही भर्ती परीक्षा ली जा सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post