ओलंपिक 2024 के समापन के बाद भारत लौटी निशानेबाज मनु भाकर,बोली-मेरा लक्ष्य देश के लिए और ओलंपिक पदक जीतना है..

 ओलंपिक 2024 के समापन के बाद भारत लौटी निशानेबाज मनु भाकर,बोली-मेरा लक्ष्य देश के लिए और ओलंपिक पदक जीतना है..
Sharing Is Caring:

भारत की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद भारत लौट आईं हैं. मनु पेरिस में ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पीआर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ओलंपिक के अपने अनुभव और श्रीजेश के साथ अपने बॉन्ड के बारे में अमह बात बोली हैं।भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य भारत के लिए कई और ओलंपिक पदक जीतना है।

1000369833

मुझे लगता है कि हम सभी पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता है (ओलंपिक में 2 से अधिक व्यक्तिगत पदक जीतना) तो यह बहुत अच्छा होगा. मेरा लक्ष्य कड़ी मेहनत करना और भविष्य में इस प्रदर्शन को बेहतर बनाना है. मैंने अपने सभी इवेंट में कड़ी मेहनत की है. कड़ी मेहनत नतीजों में झलकती है. मुझे इसकी बहुत उम्मीद थी, मुझे उम्मीद है कि यह यहीं नहीं रुकेगा और भारतीय और पदक जीतते रहेंगे. ध्वजवाहक बनना मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा अवसर था, मैं आभारी हूं कि मुझे यह अवसर मिला और मैं इसे जीवन भर संजो कर रखूंगी’.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post