पैरा एशियन गेम्स में सिद्धार्थ बाबू ने आज जीता गोल्ड मेडल,पैरा एशियन गेम्स में तोड़ा सबका रिकॉर्ड

 पैरा एशियन गेम्स में सिद्धार्थ बाबू ने आज जीता गोल्ड मेडल,पैरा एशियन गेम्स में तोड़ा सबका रिकॉर्ड
Sharing Is Caring:

चीन के हांगझू में खेले जा रहे पैरा एशियन गेम्स के में पैरा निशानेबाज सिद्धार्थ बाबू ने गुरुवार को मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 इवेंट में कुल 247.7 के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इस स्कोर के साथ पैरा एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बना डाला। दिन की शुरुआत में 620.3 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले बाबू ने क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड तोड़ने वाले चीन के डोंग चाओ को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। चाओ ने फाइनल में कुल 247.5 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अब्दुल्ला अलयारानी ने कुल 226.6 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।बाबू की हमवतन अवनि लेखरा, जिन्होंने आर2 – महिलाओं की 10 मीटर एआर स्टैंड एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था, मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 इवेंट में 119.6 के कुल स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहीं। हांग्जो 2022 पैरा एशियाई खेलों में निशानेबाजी में यह चौथा पदक था।

IMG 20231026 WA0023

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट और एक मेंस 50 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में रुद्रांश खंडेलवाल ने दो सिल्वर मेडल जीते, जबकि मनीष नरवाल और रूबीना फ्रांसिस ने भी क्रमशः मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में पदक से भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 17 हो गई और कुल मिलाकर पदकों की संख्या 70 हो गई, जिसमें 21 सिल्वर और 32 ब्रॉज भी शामिल हैं, क्योंकि पैरा एथलीटों ने खेलों में चौथे दिन के शुरुआती मुकाबले में तीन पदक जीते। इससे पहले गुरुवार (26 अक्टूबर) को भारतीय मेंस डबल्स तीरंदाजों के साथ-साथ ट्रैक एथलीट नारायण ठाकुर और श्रेयांश त्रिवेदी और शॉट पुटर रोहित कुमार ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में बॉज मेडल जीता था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post