बंगाल में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है स्थिति,राष्ट्रपति शासन लागू करना हो गया है जरूरी है,बोली भाजपा

 बंगाल में दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है स्थिति,राष्ट्रपति शासन लागू करना हो गया है जरूरी है,बोली भाजपा
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार निशाने पर आ गई है. वहीं, इस घटना को लेकर पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बंगाल में स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. वहां कानून का राज नहीं है, अपराधी नियंत्रण से बाहर हैं. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करना जरूरी है।बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अंदर शुक्रवार की सुबह परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था।

1000369915

शव अर्धनग्न पाया गया था. चिकित्सक से बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो अस्पताल परिसर में अक्सर आने वाला एक बाहरी व्यक्ति था. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।इस घटना के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. छात्र संगठन आक्रोशत हैं. देश के कई अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने कार्य करा बहिष्कार कर दिया है, जिससे ओपीडी सेवा भी ठप है. आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की. वहीं, महिला डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने संबंधी कम से कम तीन जनहित याचिकाओं पर मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post