मणिपुर में कंट्रोल नहीं हो पा रहे हालात,फायरिंग के बीच इंटरनेट सेवा बैन,स्कूल भी रहेंगे बंद
मणिपुर में हिंसा शुरू होने के डेढ़ महीने बाद भी उस पर काबू नहीं पाया गया है. हालांकि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी कई बार राज्य के सीएम बिरेन सिंह के साथ बैठक की है। उसके बावजूद भी राज्य में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में बुधवार को भी कुछ इलाकों में गोलीबारी की खबर मिली है. इसके अलावा सरकार ने हिंसा को देखते हुए स्कूलों को 1 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है. इंटरनेट पर बैन भी 25 जून तक आगे बढ़ गई है. हिंसा की वजह से कई जिलों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है.अधिकारियों के मुताबिक, मणिपुर ईस्ट के थंगजिंग क्षेत्र ऑटोमेटिक हथियारों से 15 से 20 राउंड गोली चली है. वहीं, कांगचुप क्षेत्र में गेलजैंग और सिंगडा में भी रह-रहकर फायरिंग हो रही है। दरअसल आपको बताते चलें कि इधर मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष केंद्र पर लामबंद है. मणिपुर की कई विपक्षी पार्टियां हिंसा को लेकर पीएम मोदी के साथ बैठक करने के लिए समय मांग चुकी है. इसके साथ-साथ पार्टी के नेताओं ने कहा था कि हिंसा रोकने के सारे प्रयास अभी तक असफल साबित हुए हैं ऐसे में खुद पीएम मोदी के शांति की अपील करनी चाहिए.