मणिपुर में हालात आउट ऑफ कंट्रोल,कांग्रेस नेता थरूर ने कि राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
मणिपुर में हिंसा के बाद हालात चिंताजनक हैं. स्थिति को काबू में करने के लिए हजारों सैनिकों की तैनाती की गई है. राज्य की मौजूदा हालातों को देखते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यहां स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो रही है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के वोटरों को उन्होंने केवल ठगा है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगानी चाहिए। वह खुलकर धर्म, जाति के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। बजरंग बली का नाम लेकर धर्म की राजनीति खुलकर हो रही। चुनाव आयोग को इस पूरे प्रकरण पर संज्ञान लेना चाहिए।सीएम गहलोत ने कहा कि धार्मिक मामलों पर भाषण देना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कर्नाटक में भाजपा के एक प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार की हत्या की कथित तौर पर धमकी देने को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा की केंद्र सरकार इस अमर्यादित आचरण पर चुप्पी कब तोड़ेगी? भाजपा देश में चीन जैसे हालात बनाना चाहती है।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कोई भी मुद्दा राजनीतिक दल छोड़ना नहीं चाहते है।हाल ही में कर्णाटक में कांग्रेस पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी करते हुए बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी।ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस के इस बयान को चुनावी मुद्दा बनाते हुए बजरंगी बलि को जोड़ कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मणिपुर मामले पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होने ट्वीट कर कहा कि वाह रे देश की सरकार- मणिपुर जल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में बंशी बजा रहे हैं। आपको बता दें मणिपुर हिंसा में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। और हिंसक प्रदर्शन के बाद स्थिति अभी तक नियंत्रण में नहीं है।ललन ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, देश के पूर्वोतर में मणिपुर जल रहा है और आप कर्नाटक के चुनाव में रोड शो कर रहे हैं, वहां धार्मिक उन्माद कैसें फैले और चुनाव में लाभ मिले इसमें व्यस्त हैं। मणिपुर की समस्या के निराकरण की बात तो छोड़ दीजिए, आप संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोल रहें हैं। वाह रे देश की सरकार- मणिपुर जल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में बंशी बजा रहे हैं।वही इधर आरजेडी सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है। 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है।जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवान शहादत दे रहे है।गृहमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नहीं।खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के करोड़ों रुपए प्रतिदिन खर्च कर चुनाव प्रचार में लीन है।