सोनिया गांधी पर स्मृति ईरानी ने किया तंज-कुछ लोगों ने कहा कि ये हमारा बिल है लेकिन मैं उनका विशेष रूप से आभार करती हूं

 सोनिया गांधी पर स्मृति ईरानी ने किया तंज-कुछ लोगों ने कहा कि ये हमारा बिल है लेकिन मैं उनका विशेष रूप से आभार करती हूं
Sharing Is Caring:

लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका मैं धन्यवाद करती हूं. अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा, ”कुछ लोगों ने कहा कि ये हमारा बिल है. इसको लेकर चिट्ठी लिखी. एक सम्मानित नेत्री (सोनिया गांधी) ने सदन में वक्तवय रखा, लेकिन मैं उनका विशेष रूप से आभार करती हूं.” उन्होंने आगे कहा, ”हमें बार-बार कहा जाता है कि विशेष परिवार ने संविधान का 73वां और 74वां संशोधन पारित करवाया, लेकिन मैं आभार करती हूं कि ये पुण्य काम पीवी नरसिम्हा राव ने किया. इनके (पीवी नरसिम्हा राव ) के मरणोपरांत पार्टी के मुख्यालय में उनको (पीवी नरसिम्हा राव) नमन करने का मौका नहीं दिया गया.”बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने संसद के निचले सदन में आगे कहा कि पूछा जा रहा है कि अभी क्यों नहीं?

IMG 20230920 WA0017 1

हमारा बिल है तो अभी करिए. ये उस बिल की प्रति है जिसे कि ये लोग अपना बताते हैं. इसमें दूसरे पेज पर पर 2बी और 3बी पढ़ें तो दिखेगा कि यूपीए ने कहा है कि कोई भी सीट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से आने वाली महिलाओं के लिए तीसरे जनरल इलेक्शन के लिए आरक्षित नहीं है. ईरानी ने कहा कि हमारे प्रस्ताव में साफ लिखा है कि अधिनियम लागू होने के दिन से महिलाओं को 15 साल आऱक्षण मिलने की गारंटी है, लेकिन कांग्रेस वाले बिल में था कि महिला दस साल मेहनत करें फिर हम 15वें साल में आपका अधिकार छीन लेंगे. इसे बदलने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का धन्यवाद करती हूं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post