सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी,दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुए भर्ती
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. वह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए हैं. रविवार रात करीब तीन बजे आजम खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आजम खान अचानक चेस्ट में पेन हुआ, जिसके बाद उन्हें सीधे सर गंगा राम अस्पताल लाया गया. फिलहाल सर्जरी विभाग में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आजम खान की हालत अभी स्थिर है.यह पहली बार नहीं है कि सपा नेता आजम खान की तबीयत खराब हुई हो. इससे पहले भी आजम खान कई बार सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में शनिवार रात हुई माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है. कलेक्टर ने इस हत्याकांड के बाद शहर के माहौल को देखते हुए अगले दो दिनों तक यानि 18 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही प्रयागराज में काफी संख्या पुलिस बल तैनात है. शहर में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया. दरअसल इस हत्याकांड के बाद शहर का माहौल काफी गंभीर हो गया है. कलेक्टर संजय कुमार खत्री का कहना है कि अफवाहों की वजह से शहर का माहौल न बिगड़े इसलिए यह कदम उठाया गया है.