सपा ने जारी की यूपी उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची,इन नेताओं का चमका किस्मत

 सपा ने जारी की यूपी उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची,इन नेताओं का चमका किस्मत
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की 6 सीटों के लिए नाम का ऐलान कर दिया है. करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजित प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है।उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर इस साल के अंत में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. ये सभी सीटें विधायकों के इस्तीफा देने और सदस्यता जाने की वजह से रिक्त हुई है।6 उम्मीदवारों की जो नई सूची आई है, उसमें परिवारवाद को तवज्जो दी गई है.

1000406000

अखिलेश ने अपने परिवार के तेज प्रताप को करहल से उम्मीदवार बनाया है. फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजित को मिल्कीपुर से टिकट दिया गया है।सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को सिंबल दिया गया है. लालजी वर्मा परिवार के शोभावती को कटेहरी से उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह फूलपुर से चुनाव लड़ चुके मुस्तफा सिद्दीकी को फिर से टिकट दिया गया है।मझवां से ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है. अखिलेश ने टिकट वितरण में पीडीए फॉर्मूले का भी ध्यान रखा है. 2 मुस्लिम, 2 ओबीसी, एक दलित और एक अति पिछड़ा को टिकट दिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post