विशिष्ट शिक्षकों को आज मिलेगी नियुक्ति पत्र,नीतीश कुमार फिर कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान
नीतीश कुमार आज 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. पटना के अधिवेशन भवन में 11:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे।शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 200 शिक्षकों को मुख्यमंत्री अधिवेशन भवन में नियुक्ति पत्र देंगे और शेष सभी विशिष्ट शिक्षकों को उनके जिले में ही संबंधित अधिकारी नियुक्ति पत्र देंगे. नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे और उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त होगा. 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों में 98349 प्रारंभिक शिक्षक, 12524 माध्यमिक शिक्षक और 3265 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं।
जिनको आज सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौपेंगे।फिलहाल रोक लगा दी है. पांच चरणों के सक्षमता परीक्षा के बाद तबादला किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 19 नवंबर को इसकी घोषणा की थी. पटना उच्च न्यायालय ने सरकार से इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद सरकार ने तत्काल इस पर रोक लगा दी है।