गृहमंत्री अमित शाह के तमिलनाडु दौरे से डरे स्टालिन?चेन्नई एयरपोर्ट के बाहर की कटी लाइट,कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त तमिलनाडु दौरे पर हैं. शनिवार रात वो चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर उनके स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा था. वही बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसे ही एयरपोर्ट से निकलकर गाड़ी पर सवार होकर सड़क की तरफ निकले वैसे ही लाइट कट गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जान बूझकर ऐसा करवाया है. उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता ने जमकर विरोध किया है। तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने शनिवार को सलेमें डीएमके पदाधिकारियों को संबोधित किया हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते नौ सालों में तमिलनाडु में केंद्र की उपलब्धियों को गिनाएं है. उन्होंने हमारे राज्य के लिए कितना काम किया है.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चेन्नई दौरे से कुछ घंटे पहले उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है. गृहमंत्री अमित शाह आज सरकार के नौ साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा में भाग लेंगे. सीएम स्टालिन ने राज्य की जरुरतों को लेकर एक लिस्ट बनाई है. उन्होंने शाह को चुनौती देते हुए कहा है कि क्या इनको पूरा करने का साहस उनमे है.