राज्य के चुनाव आयुक्त ममता बनर्जी के सुपारी किलर की तरह कर रहे हैं काम-शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग और ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला है. लगभग पांच घंटे में मतदान के दौरान छह लोगों की हत्या हो चुकी है. इस बीच शुभेंदु अधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त ममता बनर्जी के सुपारी किलर की तरह काम कर रहे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में हिंसा जारी है. शनिवार की सुबह सात बजे राज्य के पंचायत की लगभग 74 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ है, लेकिन इसके साथ ही राज्य के विभिन्न इलाकों से हिंसा की खबर आ रही है. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई. कुल तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. इलाके में भारी तनाव है. गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है. कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई है और मतपत्र लूट लिए गये हैं और आग लगा दी गई है. वही बता दें कि इससे पहले बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने पंचायत चुनाव में राज्य की पुलिस की तैनाती पर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में यह मामला कोर्ट में चला गया था। जिसके बाद कोर्ट ने आखिरकार सेंट्रल और राज्य पुलिस को एकसाथ तैनात करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है।