कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्यों को मिला फ्री हैंड,केंद्र बोला-स्वयं खरीदें टीका
देश में कोरोना के मामलों में उछाल के बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीन की खरीदारी को लेकर राज्यों को फ्री हैंड कर दिया है. केंद्र सरकार ने अब राज्य की सरकारों को वैक्सीन की खुराक सीधे मैनफुक्चुरी से खरीदने की सलाह दी है. हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार की ओर से ही राज्यों की वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई जा रही थी.वही बता दें कि पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई हाई लेवल बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने साफ किया है। कि राज्य सरकारों को खुद ही वैक्सीन लेने की सलाह दी गई है. इसके लिए वो वैक्सीन निर्माताओं से सीधे संपर्क कर सकती हैं.वही आपकों बतातें चले कि केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को अभी तक 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को शुरुआती के दो शॉट्स और बुजुर्गों को, स्वास्थ्य कर्मियों को, फ्रंटलाइन वर्करों को बुस्टर खुराक भी मुफ्त में प्रदान की गई थी. इसके बाद 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए 18 से 59 साल के लोगों के लिए मुफ्त में बुस्टर खुराद की सुविधा भी मुहैया कराई गई थी.हालांकि, टीकाकरण को लेकर पहले से चली आ रही प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मतलब अगर आपको वैक्सीन लेनी है तो आपको पुरानी प्रक्रिया के अनुसार ही चलना पड़ेगा. माना जा रहा है कि यह फैसला बल्क में खरीदी गई वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए उठाया गया है.