26 जनवरी के मौके पर आज से शेयर बाजार हुआ बंद,तीन दिन नहीं होगा कोई कारोबार
![26 जनवरी के मौके पर आज से शेयर बाजार हुआ बंद,तीन दिन नहीं होगा कोई कारोबार](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240126-WA0006.jpg)
आज यानी 26 जनवरी को पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास से गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व पर देश भर के स्कूल, कॉलेजों, सरकारी ऑफिस, बैंक बंद रहेंगे. अगरआप शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं तो बता दें कि आज स्टॉक मार्केट भी बंद रहने वाला है. BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इसके साथ ही आज मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा।साल 2024 में 52 वीकेंड यानी शनिवार और रविवार पड़ने वाले हैं जिसमें शेयर बाजार बंद रहेगा. कुल 104 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व, जयंती आदि के कारण 14 दिन तक शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. ऐसे में इस साल 366 दिन में से कुल 116 दिन स्टॉक मार्केट बंद रहने वाला है।