शेयर बाजार में आई गिरावट,बजट ने आज दूसरे दिन भी दिया इन्वेस्टर्स को झटका
घरेलू शेयर बाजार में बजट के एक दिन बाद बुधवार को सुस्ती दिख रही है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 216 अंकों तक फिसल गया। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी सपाट तरीके से कारोबार करता दिख रहा है। बुधवार को शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान आईटीसी 2% तक चढ़ा जबकि बजाज फाइनेंस के शेयर 2% तक कमजोर हुए।बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले, इस गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों का योगदान रहा। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 37 अंकों या 0.05% अंकों की गिरावट के साथ 80,396 पर बंद हुआ। निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 0.11% की गिरावट के साथ 24,451 के स्तर पर बंद हुआ।
Comments