हावड़ा में फिर पत्थरबाजी,सीएम ममता बोलीं-हिंसा के पीछे BJP का हाथ,दोषियों को नहीं बख्सेंगे
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी की हिंसा के बाद शुक्रवार की नवाज के बाद फिर पत्थरबाजी की घटना घटी है. हालांकि पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. इस बीच, रामनवमी पर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं. उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की. ममता बनर्जी ने बांग्ला टेलीविजन समाचार चैनल को दिया साक्षात्कार में कहा कि हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हावड़ा में हुई हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और न ही मुसलमान. भाजपा बजरंग दल और ऐसे अन्य संगठनों के साथ हिंसा में शामिल थी.वही बता दें कि इस बीच, शुक्रवार को हावड़ा में फिर पत्थरबाजी की घटना घटी है. इसके मद्देनजर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया है.हावड़ा की घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा”हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे हैं, जो इस घटना के लिए दोषी हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आशंका जताई कि शुक्रवार की पवित्र नमाज के दौरान हावड़ा में फिर से उकसावा दिया जा सकता है. साथ ही मुख्यमंत्री ने शांति बनाए रखने का अनुरोध किया. हावड़ा सहित कई इलाकों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.