अंग्रेजी और हिंदी में नहीं पढ़ना चाहते हैं मध्य प्रदेश के इस उर्दू स्कूल के छात्र,सैकड़ों छात्रों ने नाम वापस लेने के लिए दी आवेदन

 अंग्रेजी और हिंदी में नहीं पढ़ना चाहते हैं मध्य प्रदेश के इस उर्दू स्कूल के छात्र,सैकड़ों छात्रों ने नाम वापस लेने के लिए दी आवेदन
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के शासकीय उर्दू स्कूल में लंबे समय से उर्दू टीचर की मांग हो रही है. उर्दू टीचर की जगह हिंदी विषय के टीचरों की नियुक्ति होने से छात्राएं और अभिभावक नाराज हैं. इसके विरोध में सोमवार को 100 से ज्यादा छात्राओं ने स्कूल से अपना नाम लेना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी स्कूल टीसी की मांग की है।जिले में परेदेशीपुरा के शासकीय उर्दू स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि ‘वह बचपन से ही उर्दू मीडियम के माध्यम से सभी विषय पढ़ रही हैं।

1000369945

अब उनके स्कूल में जो टीचर की नियुक्ति हुई है. वह उन्हें सभी विषय हिंदी में पढ़ाते हैं, जिससे उन्हें समझ नहीं आता, क्योंकि वह बचपन से उर्दू में पढ़ती आ रही हैं. छात्रों ने मांग की है कि अगर उर्दू भाषा में पढ़ाने वाला टीचर मिल जाए तो उन्हें पढ़ने में आसानी होगी.’ उर्दू उर्दू टीचर की मांग करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को इन छात्रों ने एक ज्ञापन भी दिया है. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इनकी मांगे जल्द ही पूरी करने का आश्वासन भी दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post