बिना खून बहाए इतनी बड़ी कामयाबी,अमृतपाल के खिलाफ एक्शन पर सीएम केजरीवाल ने पंजाब सरकार को सराहा

 बिना खून बहाए इतनी बड़ी कामयाबी,अमृतपाल के खिलाफ एक्शन पर सीएम केजरीवाल ने पंजाब सरकार को सराहा
Sharing Is Caring:

पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि पहले यह बताया गया कि अमृतपाल पिछले कुछ दिनों से चक्र लगाते हुए लुका झुपी का खेल खेल रहा था।लेकिन कल स्वयं पुलिस के सामने सरेंडर किया है। करीब एक महीने से फरार अमृतपाल आखिरकार पुलिस की चंगुल में है. अमृतपाल को भी उसके करीबियों के तरह असम के डिब्रूगढ़ जेल में भेजा गया है.bhagwantmaannewpic 1680877599पंजाब पुलिस की इस उपलब्धि को आम आदमी पार्टी की सरकार ने सराहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की सुरक्षा के लिए काम कर रही है. प्रदेश में अमन और चैन बनाए रखने की जिम्मेदारी भी सरकार की है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब सरकार को बिना किसी खून-खराबे के इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सराहा है. amritpalsinghsikhleader 637x435 1केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से पंजाब के सीएम भगवंत मान की वीडियो को रीपोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि पंजाब में शांति और सुरक्षा के लिए उनकी वह वचनबद्ध हैं.केजरीवाल ने लिखा है कि वह अमन-शांति के लिए कठोर निर्णय लेने के लिए भी तैयार हैं. वहीं उन्होंने सीएम भगवंत मान को टैग करते हुए लिखा है कि उन्होंने इस मिशन को बहुत ही परिपक्वता और साहस के साथ पूरा किया है. पंजाब पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन के दौरान न ही खून बहाया है और न ही गोली चलाई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post