सुप्रीम कोर्ट ने दिया यथास्थिति का आदेश,ज्ञानवापी में ASI सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में आज शुरू हुए सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लग गई है. ये रोक 26 जुलाई शाम 5 बजे तक लगाई गई है. ये सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की 40 सदस्यीय टीम कर रही थी. वजूखाने को छोड़कर परिसर में हर जगह सर्वे करने का आदेश था. यह सर्वे वाराणसी जिला अदालत के आदेश पर हो रहा था. एएसआई को सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक अदालत में सौंपनी है. सर्वे को लेकर प्रशासन सतर्क है और परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.इसी बीच मुस्लिम पक्ष सर्वे रुकवाने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी और मुस्लिम पक्ष से कल ही हाई कोर्ट जाने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कोई असर नहीं होगा.सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई सर्वे पर हाई कोर्ट में सुनवाई तक यथास्थिति का आदेश दिया है. हाई कोर्ट को 26 जुलाई शाम 5.30 बजे तक सुनवाई करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने की इजाजत दी. तब तक ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर अंतरिम रोक लगाई.