बिहार में जाति गणना मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली,जस्टिस संजय करोल सुनवाई से हुए अलग
बिहार में जाति गणना को लेकर आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गयी है. पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार ने जो याचिका दाखिल की थी उसे अदालत ने खारिज कर दिया था और सुनवाई के लिए पूर्व में दी गयी अपनी तारीख में बदलाव से इनकार कर दिया था. जिसके बाद राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. बिहार सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के खारिज हो के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वही मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि सुप्रीम कोर्ट में ये सुनवाई टल गयी है। और जस्टिस संजय करोल ने खुद को इस सुनवाई से अलग कर लिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब CJI अलग बेंच का गठन कर इस मामले की सुनवाई के लिए करेंगे. वही आपको बताते चले कि जाति गणना मामले में पटना हाईकोर्ट से रोक लगाने के बाद नितीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसमे कहा गया था की इस मामले में जल्द सुनवाई की जाए। लेकिन अब बिहार में जाति गणना मामले में देरी हो सकती है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की नई तारीख की घोषणा नहीं किया है।