UGC-NET एग्जाम टालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार,बोले चीफ जस्टिस-छात्रों को अनिश्चितता में नहीं डाल सकते
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (12 अगस्त) को यूजीसी-नेट की 21 अगस्त को होने वाली परीक्षा को टालने को लेकर सुनवाई से इनकार कर दिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 9 लाख लोग परीक्षा देने वाले हैं. उन्हें अनिश्चितता में नहीं डाला जा सकता।
कुछ छात्रों का कहना था कि जून में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. उसकी सीबीआई जांच जारी है. ऐसे में जब तक सीबीआई जांच चल रही है, तब तक छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जाए।
Comments