राजस्थान में विरोध और विवाद के बीच स्कूलों में हुआ सूर्य नमस्कार का आयोजन,मुस्लिम छात्र-छात्राएं भी हुए शामिल
राजस्थान में विरोध और विवाद के बीच आज सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। राज्य के करीब 76 हजार स्कूलों में आज सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम हुआ। हलांकि इसे लेकर विवाद भी काफी हो रहा है। मुस्लिम संगठनों ने सूर्य नमस्कार को इस्लाम विरोधी बताते हुए इसका बहिष्कार भी किया लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिखा। मुस्लिम छात्र-छात्राएं भी सूर्य नमस्कार करते हुए नजर आए।जयपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके रामगंज, गलता गेट, गंगापोल सहित अन्य जगहों की तो यहां पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। वहीं कुछ स्कूलों में तो बच्चियां हिजाब पहनकर सूर्य नमस्कार करती हुई नजर आईं। सूर्य नमस्कार करनेवाले मुस्लिलम छात्र-छात्राओं का कहना था कि उन्हें सूर्य नमस्कार से कोई दिक्कत नहीं है। सूर्य नमस्कार शरीर के लिए बेहतर है। हमें घर में भी मना नहीं किया गया है, इसको एक फिजिकल ऐक्टिविटी के तौर पर देखा जाना चाहिए, धर्म के नज़रिए से नहीं। वहीं गंगापोल के स्कूल में सूर्य नमस्कार नहीं कराया गया। यहां विवाद के बाद पुलिस को बुला लिया गया। यह वही स्कूल है जहां हिजाब को लेकर बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया था।