9 मई को कुशीनगर सीट से नामांकन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य,मायावती से नहीं बनी बात तो आज कर दिया ऐलान

 9 मई को कुशीनगर सीट से नामांकन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य,मायावती से नहीं बनी बात तो आज कर दिया ऐलान
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. माना जा रहा था कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा चीफ मायावती के संपर्क में हैं और वह बसपा के टिकट पर भी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अब खुद स्वामी प्रसाद मौर्य ने साफ कर दिया गया कि वह कुशीनगर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने नामांकन का भी ऐलान कर दिया है, स्वामी प्रसाद मौर्य 9 मई को कुशीनगर से नामांकन करेंगे.स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-“लोकसभा क्षेत्र संख्या-65, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में दिनांक 09 मई 2024, दिन बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय, रविंद्रनगर धूस, कुशीनगर में नामांकन करूंगा. आप सभी सम्मानित साथी समय- प्रातः 10 बजे, स्थान- शुक्ला मैरेज हॉल, पडरौना (रामकोला रोड पडरौना), जनपद कुशीनगर में आयोजित चुनावी जनसभा में समय से पहुंचने की कृपा करें.”कुशीनगर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी और इस सीट के लिए आज सात मई से नामांकन शुरू हो गया है. बीजेपी ने इस सीट पर साल 2019 में जीत दर्ज की थी और बीजेपी के विजय कुमार दुबे ने सपा के एनपी कुशवाहा को हराया था. वहीं अब सपा ने कुशीनगर सीट से अजय प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी ने मौजूदा सांसद विजय कुमार दुबे को फिर से टिकट दिया है. कुशीनगर लोकसभा सीट में जिले की पांच विधानसभा आती हैं, जिसमें से चार विधानसभा पर बीजेपी और एक पर उसकी सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी का विधायक है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post