बागेश्वर बाबा को आगे करके हिंदू राष्ट्र की बात,100 साल से RSS नहीं हुई सफल तो बीजेपी क्या होगी? जेडीयू का वार

 बागेश्वर बाबा को आगे करके हिंदू राष्ट्र की बात,100 साल से RSS नहीं हुई सफल तो बीजेपी क्या होगी? जेडीयू का वार
Sharing Is Caring:

भले ही बाबा बागेश्वर का पटना दौरा खत्म हो गया हो। वो बागेश्वर धाम के लिए रवाना भी हो गए। लेकिन बिहार में के नाम पर सियासी बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी यानी बीजेपी को खुद पर भरोसा नहीं है। वो बाबा बागेश्वर का सहारा लेकर हिंदू राष्ट्र की बात कर रही है। लेकिन बीजेपी को कभी सफलता नहीं मिलेगी। बीजेपी से देश की जनता का मोहभंग हो गया है।bjp 1जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का नारा आरएसएस बीते 100 सालों से दे रही है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। और आगे भी नहीं मिलेगी। इससे पहले कुमार ने कहा था कि बाबा बागेश्वर राजनीति की प्रयोगशाला बन गए हैं। और वो बीजेपी के कसीदे पढ़ रहे आपको बता दें बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए थे। जिनमें रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, सुशील मोदी, अश्विनी चौबे समेत तमाम राजनेता आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastri वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार में बागेश्वर बाबा पर सियासी संग्राम थमने के बाद अब मीट-भात भोज पर झगड़ा बढ़ गया है। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की मुंगेर में हुई मीट-भात पार्टी में शराब परोसे जाने का आरोप लगाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भड़क गई है। मुंगेर के जेडीयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट को कानूनी नोटिस भेजा है। मंडल ने उनसे 15 दिन के भीतर मीट-भात भोज में शराब परोसने के सबूत 19 दिन के भीतर सार्वजनिक करने की मांग की है, नहीं तो केस लड़ने की चेतावनी दी है। तारापुर से जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह भी सम्राट चौधरी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कह चुके हैं। दरअसल बता दें कि ललन सिंह की मीट पार्टी लगातार चर्चा में है.831904 nitishkumar मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित पार्टी में पहले हंगामा हो गया. इसके बाद मीट पुलाव खाने आए कई कार्यकर्ताओं का लाठियां खानी पड़ी थी। यहां तक कि सदर डीएसपी राजेश कुमार सिन्हा भी घायल हो गए.हालांकि अब मटन पार्टी में कु्त्ते की मीट खिलाने की बात कही जा रही है. बीजेपी ने ये गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा- जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मटन पार्टी का मामला बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि जिस दिन ललन सिंह ने मुंगेर में मटन पार्टी दी है उस दिन से मुंगेर शहर से हजारों कुत्ते गायब हो गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post