टाटा पंच ने मारुति सुजुकी के ब्रेजा को छोड़ा पीछे,SUV में बन गया देश का सबसे बिकने वाली गाड़ी!

 टाटा पंच ने मारुति सुजुकी के ब्रेजा को छोड़ा पीछे,SUV में बन गया देश का सबसे बिकने वाली गाड़ी!
Sharing Is Caring:

इंडिया में बढ़ रही SUVs की बिक्री ने अब छोटी हैचबैक कारों की डिमांड को कम कर दिया है. इस वक्त सब कॉम्पैक्ट SUVs की ज्यादा डिमांड है. सेगमेंट की एक सबसे सस्ती SUV ने बाकी गाड़ियों ने पीछे छोड़ दिया है. यह कार टाटा पंच है. पंच बीते वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है. इसने सेगमेंट में ब्रेजा से लेकर नेक्सन तक को पीछे छोड़ दिया है.अच्छी बात यह है कि टाटा पंच पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के मॉडल में आती है. पंच पिछले वित्त वर्ष में अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा और सभी गाड़ियों की बिक्री में दूसरे नंबर पर रही है. टाटा ने पिछले वित्तीय वर्ष में 1,96,572 यूनिट बेचीं. पंच के बाद मारुति सुजुकी ब्रेजा है, जिसकी मारुति सुजुकी ने 1,89,163 यूनिट बेची. ब्रेजा के बाद फ्रॉन्क्स है, जिसकी 1,66,216 यूनिट की बिक्री हुई.चौथे नंबर पर रही टाटा नेक्सनइसके बाद टाटा नेक्सन है, जो इस लिस्ट में टाटा की दूसरी गाड़ी है.

1000512642

नेक्सन टाटा मोटर्स के लिए बेहद सफल साबित हुई है और यह गाड़ी पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में उपलब्ध है. टाटा ने नेक्सन की कुल 1,63,088 यूनिट सेल की हैं. लिस्ट में 5वीं एसयूवी हुंडई वेन्यू है, जिसकी हुंडई ने वित्त वर्ष 25 में 1,19,113 यूनिट सेल की हैं.पंच इस लिस्ट में सबसे किफायती एसयूवी है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत करीब 6.20 लाख रुपए से शुरू होती है. पंच दमदार लुक और फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. इसमें 5 लोगों के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाते हैं. इसके अलावा कई बेहतरीन फीचर्स हैं. पंच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल कीलेस एंट्री, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और रियर एसी वेंट जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा यह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सबसे किफायती कार भी है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post