भाजपा के साथ फिर आएगी टीडीपी,चंद्रबाबू नायडू की नड्डा और शाह से मुलाकात के बाद अटकलें हुई तेज

 भाजपा के साथ फिर आएगी टीडीपी,चंद्रबाबू नायडू की नड्डा और शाह से मुलाकात के बाद अटकलें हुई तेज
Sharing Is Caring:

तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने इस साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली थीं। ऐसे में कहा जा रहा है कि बहुत जल्द बीजेपी के साथ टीडीपी गठबंधन कर सकती हैं। हालंकि इस साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और टीडीपी का गठबंधन हो सकता है। JP Nadda 1दरअसल आपको बताते चले कि टीडीपी 2014 में एनडीए का हिस्सा थी, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे के मुद्दे पर 2019 के चुनाव से पहले मार्च 2018 में उसने सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़ दिया। हालांकि, हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में हुए नगर निकाय चुनाव के बाद दोनों पार्टियां साथ आ गईं।Amit Shah 13पीएम मोदी ने पिछले महीने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में टीडीपी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को उनकी जयंती पर याद किया था और श्रद्धांजलि दी थी। बता दें, तेलंगाना में इस समय भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है और के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post