शिक्षक अभ्यर्थी फिर 11 जुलाई को करेंगे प्रदर्शन,डोमिसाइल नीति हटाने पर जारी रहेगा आंदोलन

 शिक्षक अभ्यर्थी फिर 11 जुलाई को करेंगे प्रदर्शन,डोमिसाइल नीति हटाने पर जारी रहेगा आंदोलन
Sharing Is Caring:

राजधानी पटना में डोमिसाइल नीति हटाने के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों के शनिवार को मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्होंने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले वह मार्च करते हुए लगभग 11.30 बजे डाक बंगला चौराहे पर पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी चौराहे पर बैनर-पोस्टर के साथ बैठ गये। पुलिस ने उन्हें चौराहे से हटने को कहा। जब वह नहीं हटे तो 1.30 ब के आसपास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई अभ्यर्थियों को चोट आईं। वही बता दें कि डाक बंगला चौराहे से हटाए जाने के बाद तमाम अभ्यर्थी राजद कार्यालय पहुंचे। Prabhatkhabar 2022 02 c5126add c381 4f20 8024 a8248d65e40a nitish unlockराजद कार्यालय के बाहर घंटों नारेबाजी की। वहां से भी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ कर हटाया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिपांकर गौरव ने बताया कि हम राजभवन जाने के लिए गांधी मैदान से मार्च करते हुए निकले थे। शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमें बेरहमी पीटा। महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा। हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। जब तक डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी, Screenshot 2023 07 01 12 15 34 56 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12तब तक प्रदर्शन जारी रहेगादरअसल आपको बताते चलें कि अभ्यर्थी डाक बंगला के आसपास रहे मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थी को डाकबंगला चौराहे से तो हटा दिया, लेकिन वह चौराहे के इधर उधर ही मौजूद रहे। अभ्यर्थी एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, बंदर बगीचा आदि इलाकों में काफी देर तक मौजूद रहे। लाठीचार्ज के दौरान एक अभ्यर्थी बेहोश भी हो गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post