आयरलैंड के खिलाफ आज गदर मचाएगी टीम इंडिया,कप्तान जसप्रीत बुमराह की होगी अग्नि परीक्षा
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे, वहीं पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की कमान संभालेंगे. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, जिनका लक्ष्य शानदार प्रदर्शन करने पर होगा.वैसे पहले टी20 मैच के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर होंगी. तेज गेंदबाज बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं. बुमराह इस मुकाबले के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे, साथ ही बतौर कप्तान भी वह छाप छोड़ना चाहेंगे. यानी बुमराह का इस मुकाबले में डबल टेस्ट होने वाला है. 29 साल के बुमराह 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अहम कड़ी साबित होने वाले हैं.वैसे पहले टी20 मैच के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर होंगी. तेज गेंदबाज बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं. बुमराह इस मुकाबले के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे, साथ ही बतौर कप्तान भी वह छाप छोड़ना चाहेंगे. यानी बुमराह का इस मुकाबले में डबल टेस्ट होने वाला है. 29 साल के बुमराह 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अहम कड़ी साबित होने वाले हैं.