लव-कुश रथ यात्रा पर तेज प्रताप यादव ने बोला हमला,कहा-झांसे में नहीं आने वाली है जनता

 लव-कुश रथ यात्रा पर तेज प्रताप यादव ने बोला हमला,कहा-झांसे में नहीं आने वाली है जनता
Sharing Is Caring:

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को बीजेपी की लव कुश यात्रा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पहले तो राम के नाम को आगे कर यात्रा निकालते थे लेकन यात्रा निकाले. अब भगवान राम के बेटे लव कुश के नाम लेकर यात्रा निकाले हैं. बीजेपी वालों को पता नहीं है कि 2020 के चुनाव में भगवान हनुमान का गदा इन लोगों को लगा है. इस बार लव-कुश जो भगवान श्री राम के बेटे हैं उनके धनुष का तीर भी बीजेपी वालों को लगेगा. बीजेपी के साथ कोई समाज साथ नहीं है. जब से ‘इंडिया’ गठबंधन बना है तब से बीजेपी वाले परेशान हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब से ‘इंडिया’ महागठबंधन का आगाज़ हुआ है. पूरे देश में लाखों-करोड़ों लोग हमारा साथ देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

IMG 20240102 WA0025

पिछली बार जैसे कर्नाटक चुनाव में भगवान हनुमान का गदा उल्टा उन्हें (बीजेपी) ही जाकर लगा था, कहीं ऐसा ना हो कि भगवान राम और उनके दोनों पुत्रों लव-कुश का तीर-धनुष भी उन्हें लग जाए. जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. देश की जनता देख रही है कि ये लोग किस तरीका से पल-पल देश को तोड़ने का काम किया है.’इंडिया’ गठबंधन में सीएम नीतीश को संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि किसी को बनने से कोई रोक नहीं सकता है. आगे बढ़ने वाले आगे बढ़ते रहते हैं, हम लोगो ने सभी को सपोर्ट किया है. वहीं, आरजेडी नेता फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान और पोस्टर पर उन्होंने कहा कि अभी उनके बयानों को देखा नहीं है तो टिप्पणी करना उचित नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post