ऐश्वर्या के तलाक मामले में तेजप्रताप यादव को लगा बड़ा झटका,कोर्ट ने राबड़ी की तरह ऐश्वर्या को सुख-सुविधा मुहैया कराने का दिया आदेश

 ऐश्वर्या के तलाक मामले में तेजप्रताप यादव को लगा बड़ा झटका,कोर्ट ने राबड़ी की तरह ऐश्वर्या को सुख-सुविधा मुहैया कराने का दिया आदेश
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या के तलाक के मामले में अब कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किया है. राबड़ी की तरह सुख-सुविधा देने की बात कही गई है. पटना के फैमिली कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को आदेश दिया है कि वह ऐश्वर्या के रहने की व्यवस्था करें. कोर्ट ने कहा है कि तेज प्रताप यादव एक महीने के अंदर अपनी पत्नी ऐश्वर्या को उसी तरह क आवास उपलब्ध कराएं जैसा आवास उनकी मां राबड़ी देवी के पास है. इसके साथ ही बिजली बिल, पानी सबका प्रबंध तेज प्रताप यादव करेंगे.दरअसल, तेज प्रताप यादव को पटना के फैमिली कोर्ट ने घरेलू हिंसा में दोषी माना है. एक महीने का वक्त दिया है।

IMG 20231013 WA0028

घरेलू हिंसा नहीं करने का भी अदालत ने आदेश दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर 2023 को की जाएगी.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी. शादी के कुछ ही महीने बाद तेज प्रताप यादव पटना के सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी देने पहुंच गए थे. कोर्ट ने दोनों का पक्ष जाना था और दोनों में सुलह कराने की भी कोशिश की गई थी. दोनों परिवार के बीच में मीटिंग हुई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. अब फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज ने इस मामले में आदेश दिया है.हालांकि ऐश्वर्या की तरफ से कहा गया था कि उनके रहने की व्यवस्था 10 सर्कुलर रोड में हो लेकिन तेज प्रताप यादव के वकील ने कहा कि 10 सर्कुलर रोड का आवास पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नाम से है. इसी आवास में मारपीट और प्रत्यारण का आरोप लगा था. इस जगह पर ऐश्वर्या का रहना उचित नहीं है. इस पर प्रिंसिपल जज ने दूसरी जगह इसी तरह की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post