विपक्षी गठबंधन को लेकर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान-हम एक नहीं होते तो जनता हमें नहीं करती माफ
विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है,इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लालू यादव के सामने ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगस्त के ही महीने में ही हम लोग ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी. इसके बाद से ही लालू यादव और नीतीश कुमार ने तय किया था कि पूरे देश भर में सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और एक प्लेटफॉर्म पर लाएंगे. एक साल बाद अगस्त में ही विपक्षी दलों की तीसरी बैठक होने जा रही है. इसके कई मायने हैं. जनता की पुकार पर हम सभी एक साथ इकठ्ठे हुए है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग चाहते थे कि उनके सामने सही विकल्प रखा जाए. जनता के सामने वो सही विकल्प हम लोग रख रहे हैं. जनता की मांग पर हम समसामायिक मुद्दों को लेकर खड़े हैं. पूरा भरोसा है कि जो पार्टी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करता चाहती है. दंगा फसाद वाली जो पार्टी है, उसको जनता करारा जवाब देगी. हम सभी एक हुए हैं. हम एक नहीं होते तो जनता हमें माफ नहीं करती. ‘इंडिया’ की जीत होगी।