इंडिया गठबंधन की एकता पर बोले तेजस्वी-हमारा एक हीं मकसद है सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना
![इंडिया गठबंधन की एकता पर बोले तेजस्वी-हमारा एक हीं मकसद है सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231218-WA0025-750x465.jpg)
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि सभी चीजों पर बात होगी. कमेटी का काम कमेटी देख रही है. चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हम कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन एक है, जिसकी जो जिम्मेदारी बनेगी उसे हम निभाएंगे. ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां इंडिया गठबंधन के साथ हैं. सब का मकसद एक ही है कि सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना है.तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “इंडिया गठबंधन बना है तो सभी दल एक ही है. हम लोग मजबूती के साथ जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे. क्षेत्रीय पार्टी अपने क्षेत्र में मजबूत है. जहां भी क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है, वहां बीजेपी है ही नहीं।
![इंडिया गठबंधन की एकता पर बोले तेजस्वी-हमारा एक हीं मकसद है सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना 1 IMG 20231218 WA0020 3](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231218-WA0020-3.jpg)
वहीं इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबकी भूमिका और मकसद एक ही है कि फिरकापरस्ती शक्तियों को सत्ता से बेदखल करेंगे. जिन लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, किसान और मजदूरों पर लाठी चलाने का काम किया है, इन सबको सत्ता से बाहर करेंगे.इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन उसका भविष्य उज्ज्वल है और वह नरेंद्र मोदी सरकार को हराकर केंद्र में सरकार बनाएगी. लालू प्रसाद ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम सभी इंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए आए हैं. हर कोई आ रहा है और इसका (इंडिया) भविष्य उज्ज्वल है.” उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा और हम जीतेंगे. हम एक साथ हैं और मिलकर देश में बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार को हराएंगे.” गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।