बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजस्वी सूर्या आउट,कांग्रेस ने बताया-बरसाती मेंढक
कर्नाटक में अगले महीने से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है।वही राजनीतिक दलों के द्वारा धड़ाधड़ रैलियां शुरू हो गई है।वही कल बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपनी स्टार प्रचारक की लिस्ट शॉपी थी।वही बता दें कि कर्नाटक चुनाव से बीजेपी ने युवा ब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या को अलग रखने का प्लान बनाया है. बीजेपी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सूर्या का नाम नहीं है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे बड़े केंद्रीय नेता शामिल हैं.बीजेपी के स्टार प्रचारक की लिस्ट में 40मेंबर शामिल हुए है। लगे हाथों कांग्रेस ने भी तेजस्वी सूर्या पर तंज कसे और उन्हें ‘नफरती चिंटू’ बताया. कांग्रेस ने कहा कि खुद बीजेपी को भी उनकी परवाह नहीं है।तेजस्वी सूर्या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. वह अपने हिंदुत्व राजनीति के लिए जाने जाते हैं. आए दिन उनके बयानों पर विवाद होते हैं. बीजेपी ने उन्हें त्रिपुरा में स्टार प्रचारक बनाया था. वह दक्षिणी बेंगलुरु से सांसद हैं.कांग्रेस ने तेजस्वी सूर्या को ‘नफरती चिंटू’ बताते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी को भी उनकी परवाह नहीं है. उनके लिए अब ऊंचे घोड़े से नीचे उतरने का समय आ गया है. हालांकि कांग्रेस ने भी कुछ स्टार नेताओं को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से दूर रखा है. राजस्थान में सत्ता की लड़ाई लड़ रहे पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट को स्टार प्रचारक नहीं बनाया है