जदयू के आरोपों पर तेजस्वी ने आज किया पलटवार,कहा-मैं सिर्फ 18 महीने मंत्री रहा,विभाग के पास पैसे भी नहीं थे..

 जदयू के आरोपों पर तेजस्वी ने आज किया पलटवार,कहा-मैं सिर्फ 18 महीने मंत्री रहा,विभाग के पास पैसे भी नहीं थे..
Sharing Is Caring:

बिहार में मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही विभिन्न जिलों से लगातार पुल गिरने या पिलर टूटने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष इसको लेकर तेजस्वी यादव पर हमलावर है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार और मंत्री अशोक चौधरी तक इसके लिए तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए एनडीए को करारा जवाब दिया है।मेरे पास सिर्फ 18 महीने था विभाग’ -तेजस्वी: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 17 साल से उनकी (नीतीश कुमार) सरकार बिहार में है. मैं सिर्फ 18 महीने के लिए इस विभाग का मंत्री बना था।उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में कुछ पुल का टेंडर जरूर हुआ था लेकिन कोई निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ था. सारे विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है. ये सारे पुलें जो गिर रही हैं, जदयू के समय का है. पुल गिर रहा है, बहाली या नीट के पेपर लीक हो रहे हैं, बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. ऐसी डबल इंजन की सरकार जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो, इसपर कोई कुछ नहीं बोल रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post