जनगणना कराने को लेकर तेजस्वी का केंद्र पर तंज,कहा-पूरे देश में क्यों नहीं कराया जा रहा है जातीय गणना

 जनगणना कराने को लेकर तेजस्वी का केंद्र पर तंज,कहा-पूरे देश में क्यों नहीं कराया जा रहा है जातीय गणना
Sharing Is Caring:

बिहार में हुई जातीय गणना को लेकर पूरे देश में खूब चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज कहा कि अब तो पूरे देश में जातिगत गणना की मांग उठी है और होना भी चाहिए. देशभर में जातिगत गणना होनी चाहिए. सरकार उसी हिसाब से तो नीतिगत फैसले लेंगी. सारे क्षेत्रीय दल आज बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ रहे हैं. देशभर में जनता भी बीजेपी से परेशान हो गई है. बीजेपी को देशभर में जातिगत गणना करानी चाहिए. वहीं, जातीय सर्वे लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे महागठबंधन सरकार काफी खुश है. तेजस्वी ने पूरे देश में जातीय सर्वे कराने की मांग कर बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

IMG 20231007 WA0010 1

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में भी पार्टियां राज्यों में जाति आधारित गणना कराने का वादा कर रही हैं. यह कार्य तो मानवता के लिए हुए है. सरकार के पास साइंटिफिक डेटा होने चाहिए, जिसके अनुसार योजनाएं बनाई जा सकें. हम लोग तो कई बार मांग कर चुके हैं. जो लोग आपत्ति कर रहे हैं उन लोगों को तो पीएम से बोलकर पूरे देश भर में जातीय गणना करानी चाहिए, यहां तो जनगणना भी नहीं हो रही है. कौन सी स्थिति में आबादी है? इसकी तो जानकारी होनी चाहिए. इसके अनुसार ही तो सरकार काम करेगी. प्रियंका गांधी की मांग का हमलोग स्वागत करते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post