तेजस्वी बनेंगे बिहार के सीएम!लालू यादव पूरी तरह से हुए एक्टिव
बिहार की राजनीति में अभी भी संभावनाओं का दौर जारी है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ आरजेडी भी तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की जुगत में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए लालू कैंप एक्टिव एक्टिव हो गया है. सीएम नीतीश हटाकर महागठबंधन के 114 विधायक हैं. बहुमत के लिए 122 चाहिए।सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ जा सकते हैं इसलिए अब लालू कैंप एक्टिव एक्टिव हो गया है. आरजेडी को जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ आठ विधायकों की जरूरत है. आरजेडी एआईएमआईएम इकलौते विधायक व प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह (मंत्री) से संपर्क साध सकती है. इसके साथ ही जेडीयू से नाराज चल रहे विधायकों से भी आरजेडी संपर्क साधने की कोशिश करेगी।बता दें कि बिहार में सियासी उलटफेर की चर्चा जोरों पर है. दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलकों में हलचल बढ़ी हुई है. प्रदेश की राजनीति में कभी भी सियासी समीकरण बदलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार सरकार को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. हालांकि किसी भी दल के नेता इसे लेकर अधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी भी सरकार बनाने को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.वहीं, बिहार विधानसभा में मौजूदा आरजेडी के 79, बीजेपी 78, जेडीयू- 45, कांग्रेस-19, माले-12, ‘हम’-04, सीपीआई-2, सीपीएम-02, एआईएमआईएम-1 और निर्दलीय-1 विधायक हैं।