तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान,कहा-देखते रहिए अभी और कुछ बेहतर देखने को मिलेगा

 तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान,कहा-देखते रहिए अभी और कुछ बेहतर देखने को मिलेगा
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 251 रैली करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि 2019 की तुलना में आरजेडी को फायदा हुआ है. मीसा भारती समेत 4 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि आने वाले समय में कुछ बेहतर देखने को मिलेगा।आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर बिहार की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ये नतीजे देश में सुखद अनुभूति की एक लहर लेकर आए हैं. पूरे देश ने मिलकर भारत के वास्तविक मिजाज, लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण की रक्षा की है. तमाम जांच एजेंसियों, पक्षपाती आयोग, गोदी मीडिया, सरकारी मशीनरी, असीमित संसाधनों एवं साजिशों के साथ चुनाव लड़ रहे खुद को विश्व विजेता माने लेकिन सच यही है कि देश और बिहार की जनता ने इंडिया के साथ मिलकर तानाशाही, झूठ, जुमलों और प्रपंच को करारी हार दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post