तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका,स्पीकर पद से हटाए गए अवध बिहारी चौधरी

 तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका,स्पीकर पद से हटाए गए अवध बिहारी चौधरी
Sharing Is Caring:

बिहार में विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया है. अब नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में बहुमत पेश करेगी. अवध बिहारी चौधरी को हटाया जाना महागठबंधन के लिए झटका है. एनडीए सरकार बनाने के बाद से 28 जनवरी को ही वर्तमान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के लिए 128 विधायकों का हस्ताक्षर पत्र विधानसभा सचिव को सौंप दिया था।जिस तरह की चर्चा थी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेता खेल करने की बात कर रहे थे ऐसे में लग रहा है कि उन्हें झटका लगा है. दरअसल बिहार में एनडीए सरकार को गिराने के लिए महागठबंधन के नेता पूरी तैयारी में थे. दो दिनों पहले से तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी के सभी विधायकों को ‘नजरबंद’ कर दिया गया था. कहा जा रहा था कि जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक सदन में नहीं आएंगे, लेकिन परिस्थितियां ऐसी नहीं बनीं।एनडीए और बीजेपी के नेता पहले से कहते रहे हैं कि हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग सभी विधायक सदन में पहुंचेंगे. आज सदन में आते ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, “आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post