तेजस्वी यादव ने क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार की बढ़ाई मुश्किलें,सवालों का किया बौछार
तेजस्वी यादव कई मुद्दों को लेकर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. अभी अपराध के साथ-साथ आरक्षण और जातीय गणना को लेकर आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं. इस पर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने है. खूब आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. वहीं, क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ाते दिख रहे हैं।तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर हैं. सोशल मीडिया एक्स पर क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं।
बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक बार फिर आक्रामक दिखे. उन्होंने लिखा कि ‘रूह को झकझोरने वाले कुछ दिनों के आपराधिक आंकड़े.’ साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इन घटनाओं को देखकर भी सब ठीक दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है।तेजस्वी यादव ने लिखा कि ‘रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आंकड़े! अगर इन डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है. कृपया विगत चंद दिनों की बिहार में घटित चंद आपराधिक घटनाओं का अवलोकन कीजिए।