तेजस्वी यादव को सता रहा है जेल जाने का डर,कहा-विपक्ष की बैठक से पहले मेरे उपर भी हो सकता है एक्शन

 तेजस्वी यादव को सता रहा है जेल जाने का डर,कहा-विपक्ष की बैठक से पहले मेरे उपर भी हो सकता है एक्शन
Sharing Is Caring:

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जेल जाने का डर सता रहा है. तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले मेरे उपर भी एक्शन हो सकता है. तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर जिस तरह देश में माहौल बन रहा है, विपक्ष गोलबंद हो रहा है और जैसे-जैसे 23 जून का समय नजदीक आ रहा है यह सब होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक मेरा नाम चार्जशीट में नहीं है. लेकिन सप्लीमेंट्री चार्जशीट ला करके मेरा भी नाम जोड़ा जा सकता है. तमिलनाडू के बिजली मंत्री और DMK नेता सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद तेजस्वी ने ये बातें कही. बालाजी को ईडी ने गिरफ्तार किया है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर एक बार फिर सियासी संग्राम छिड़ गया है.380176 opposition बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की बहुत जल्दी है. लेकिन वह भूल जाते हैं कि जल्दी का काम शैतान का होता है. बीजेपी प्रवक्ता ने यह प्रतिक्रिया नीतीश कुमार के उस बयान पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा के चुनाव समय से पहले होंगे. डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार अक्सर इस तरह का बयान देते रहते हैं.उन्होंने कहा कि दरअसल नीतीश कुमार अपने बयानों के जरिए सुर्खियां बटोरने का प्रयास तो करते ही हैं, उन्हें पीएम बनने की भी जल्दबाजी है. इस समय तो वह आरजेडी के दबाव में हैं और उन्हें बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ कर जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को पदोन्नति देने की जल्दबाजी है. लेकिन वह भूल जाते हैं कि जल्दबाजी करने वाला व्यक्ति काफी सभ्य नहीं होता. क्यों कि जल्दी का काम तो शैतान का होता है. लालू यादव की गोद में बैठक नीतीश कुमार दिन में ही पीएम बनने का सपना देख रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post