तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप,पीएम मोदी से मांगा जबाव

 तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप,पीएम मोदी से मांगा जबाव
Sharing Is Caring:

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि जब चुनाव का वक्त था और बिहार में वह चुनाव प्रचार करने के लिए आते थे तो उनको सिर्फ जंगल राज की याद आती थी. अब जब बिहार में डबल इंजन की सरकार है और आप कहते हैं कि बिहार दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से विकास कर रहा है तो फिर दो-तीन दिनों में हो रही आपराधिक वारदात पर भी कुछ बोलिए।तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है. वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते हैं कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने (𝐖𝐢𝐥𝐝 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦𝐬) आते हैं. आपकी जानकारी और संज्ञान के लिए 𝟐-𝟑 दिन की आपराधिक घटनाओं की दर्दनाक अल्प सूची सांझा कर रहा हूं.’तेजस्वी यादव ने 33 आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से जवाब मांगा है. उन्होंने लिखा, ‘शेखपुरा में डबल इंजन सरकार में डबल पावर से लैस अपराधियों ने 𝟖 साल की बच्ची की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की. कैमूर में अपराधियों ने युवक की हत्या की. अपराधियों ने तांडव मचाकर सिविल कोर्ट के स्टाफ की गोली मारकर हत्या की. मधेपुरा में बेलगाम अपराधियों ने ईंट और पत्थरों से सिर और चेहरे को कूच-कूच कर एक युवक की निर्मम हत्या की. अररिया में 𝟓𝟓 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर अपराधियों ने शव फेंका. बेतिया में अपराधियों ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला किया. सीतामढ़ी में सत्ता संरक्षित लुटेरों ने 𝐂𝐒𝐏 संचालक से सरेआम 𝟖 लाख रुपये लूटे. पुलिस मूकदर्शक. एनडीए के स्थानीय सांसद जातीय बदला लेने में वयस्त और मस्त।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post