तेजस्वी यादव को न भाषा का ज्ञान है न विषय का,बोले प्रशांत किशोर

 तेजस्वी यादव को न भाषा का ज्ञान है न विषय का,बोले प्रशांत किशोर
Sharing Is Caring:

बिहार में शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण की चार सीटों पर चुनाव होना है. प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इस बीच, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता अगर देश को नई दिशा देने लगेंगे तो देश का वही हाल होगा जैसे लालू-राबड़ी ने बिहार का किया था.चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि इससे देश का कोई भला होने वाला नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं दी. उन्होंने साफ लहजे में कहा, “तेजस्वी के पिताजी लालू प्रसाद और माता जी राबड़ी देवी बिहार में मुख्यमंत्री रहे और तेजस्वी खुद उपमुख्यमंत्री रहे, बिहार को तो इन्होंने दिशाहीन कर दिया.”पीके ने आगे अपने बयान में कहा कि बिहार की जनता ने अगर तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी दी है तो बिहार में कुछ विभागों की दशा ठीक कर दें. बिहार में अस्पतालों की दशा सुधार दें, बिहार में सड़कों की दशा सुधार दें, बिहार में ग्रामीण कार्य मंत्रालय में आने वाले नालियों-गलियों की दशा सुधार दें. प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें अपनी बात करनी चाहिए. ऐसी बात करने वालों को बड़बोलापन कहा जाता है. बिहार में लोगों को इस चीज की बहुत आदत है.’प्रशांत किशोर ने यहां तक कहा कि तेजस्वी यादव को न भाषा का ज्ञान है न विषय का, लेकिन तीखी टिप्पणी करनी होगी तो बैठ कर इजराइल और फिलिस्तीन पर करेंगे. बिहार में गरीब बच्चों के शरीर पर कपड़ा नहीं है, खाने के लिए खाना नहीं है, रोजगार नहीं है लेकिन तीखा टिप्पणी ये कर रहे हैं कि गाजा में क्या हो रहा है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बेवकूफ़ी को यहां पर नेताओं ने जमीनी हकीकत मान लिया है. ऊलजलूल बात करने वालों को समाज के लोग जमीनी नेता मानते हैं, जिसको न भाषा का ज्ञान है, न विषय का।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post