केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार,कहा-हमें नहीं आता है नकरात्मक राजनीति करने

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार,कहा-हमें नहीं आता है नकरात्मक राजनीति करने
Sharing Is Caring:

दंरभंगा एम्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गया है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को दंरभंगा एम्स को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस पर तेजस्वी यादव को जवाब दिया था. वहीं, अब मनसुख मंडाविया के जवाब पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा एम्स के लिए अभी तक स्थल फाइनल ही नहीं किया है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि खोल दिया गया है।

IMG 20230812 WA0060

तेजस्वी यादव यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, यह कौन से अदृश्य विकास की राजनीति है कि जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्म के लिए अभी तक स्थल फाइनल किया ही नहीं है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वहां एम्स खोल दिया गया है? जिस काल अवधि का आप वर्णन कर रहे हैं उस वक्त से लेकर पूर्व के कई वर्षों तक बिहार में बीजेपी के ही स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. शायद आप उनकी असफलता को इंगित कर रहे हैं. बिहार सरकार ने शोभन बाईपास जैसी बेहतर लोकेशन पर निःशुल्क 151 एकड़ भूमि केंद्र को हस्तांतरित की है, जिसमें मिट्टी भराई का 300 करोड़ अतिरिक्त व्यय भी राज्य सरकार वहन कर रही है.’आगे डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हम सकारात्मक एवं विकासोन्मुख राजनीति करते हैं इसलिए हमने दरभंगा सहित अन्य जिलों को इसका संपूर्ण लाभ मिले तभी सबसे उपयुक्त स्थल चयन किया है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से केंद्र की अभी तक स्वीकृति नहीं मिली. आपको अवगत कराना चाहेंगे कि दरभंगा में ही 1946 से स्थापित बिहार के प्रतिष्ठित दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बिहार सरकार (569+ 2546) कुल 3115 करोड़ के अपने खर्च से (400+2100) 2500 बेड का सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, आधुनिक भवन एवं आवासीय परिसर का निर्माण करवा रही है. हम क्योंकि नकारात्मक राजनीति नहीं बल्कि जनहित में गतिशील विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हैं’।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post