छपरा वाले घटना पर बोले तेजस्वी यादव,कुछ लोग हार की बौखलाहट से कर रहे हैं ऐसा
छपरा में हुई फायरिंग की घटना पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है।यादव ने कहा है कि -प्रशासन से बात हूई है और जो आज सूबह घटना हूई है, शायद सूनने में आ रहा है दो लोगो की गिरफ्तारी हूई है और दो लोग फरार हैं. प्रशासन के लोगो ने मूझको आश्वस्त किया है कि बाकी के जो दो लोग हैं, उनको भी पकड़ा जाएगा. तेजस्वी ने दावा किया कि कूछ लोग हार की बौखलाहट से ऐसा कर रहे हैं, जनता कर रही इंसाफ, बीजेपी साफ।
Comments